बस्ती, मई 20 -- बस्ती। जिले में बाढ़ की तैयारियों और स्कूलों तथा अस्पतालों की सुरक्षा के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पांचवीं मराठा लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट, आयोध्या मिलकर संयुक्त प्रयास करें। उक्त निर्देश डीएम रवीश गुप्ता ने सेना के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान दिया। बैठक में एडीएम (एफ/आर) प्रतिपाल सिंह चौहान उपस्थित रहे। डीएम ने बाढ़ की निगरानी रखने और उसके प्रभाव को कम करने के लिए रणनीति पर विचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने आपदा विशेषज्ञ को विभिन्न विभागों के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा ताकि स्थानीय समुदाय को सुरक्षा का एहसास हो सके। आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने बाढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी सरकारी आदेश को विस्तार से समझाया। रेजिमेंट के देवदास जाधव, नवनाथ ...