मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी व निजी स्कूलों में नामांकित नौ से 14 साल की सभी बच्चियों को एचपीवी टीका लगेगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत इसका निर्देश दिया गया है। सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामलों को रोकने को लेकर यह पहल की गई है। मदरसों की भी इस उम्र की बच्चियों को यह टीका लगाया जाएगा। निदेशक प्रशासन मनोरंजन कुमार ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि इस काम में स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद करें। टीकाकरण के लिए स्कूल के एक शिक्षक को नोडल शिक्षक नामित किया जाएगा। एचपीवी टीकाकरण के लाभ की जानकारी माता-पिता को भी दी जाएगी ताकि शत-प्रतिशत बच्चियों को इसका लाभ मिल सके। तेजी से बढ़ रहे बच्चेदानी में कैंसर के मामले राज्य स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए विभाग ने लिखा है कि देश में बच्चेदा...