धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद। जिले के विभिन्न स्कूलों में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसित 431 सहायक आचार्यों की पोस्टिंग कर दी गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। कक्षा एक से पांच व कक्षा छह से आठ में शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है। नवनियुक्त सहायक आचार्यों को नवपदस्थापित विद्यालयों में योगदान के लिए 17 दिसंबर की तिथि से विरमित कर दिया गया है। नवनियुक्त सहायक आचार्यों की पोस्टिंग से कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...