समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- समस्तीपुर। जिले में कड़ाके की जारी ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने समी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षा 1 से 8 तक के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध अगले 29 दिसंबर से 3 जनवरी 2025 तक लागू किया गया है। इस दौरान सभी स्कूल प्रबंधन को जारी निदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं के संचालन में यह प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। इस निर्देश को सभी स्कूलों में लागू कड़ाने का निर्देश डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...