पलामू, जून 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सरकारी 2564 स्कूलों में 16 से 28 जून तक पेरेंटिंग मंथ के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी स्कूलों में पेरेंटिंग मंथ के तहत तय गतिविधियों को संचालित करने का आदेश दिया है। इसी के आधार पर जिले के सभी स्कूलों के प्रबंधन को पेरेंटिंग मंथ के तहत तय गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश दिया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ कांति कुमार चांद बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने जून माह को पेरेंटिंग मंथ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसका उदेश्य माता-पिता और परिवारों की भूमिका को सम्मान देना तथा बच्चों के पालन-पोषण में उनकी अहम भूमिका को उजागर करना है। 16 जून को विद्यालय में अभिभावकों को आमंत्रित कर, हम अपने बच्चे को कितनी अच...