पटना, जुलाई 26 -- आगामी 15 अगस्त के पहले सूबे के सभी सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि आगामी स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पहले राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। पत्र में यह भी लिखा गया है कि सरकारी स्कूलों को सुविधायुक्त बनाने के विभाग के प्रयासों के बावजूद निरीक्षण में कई कमियां मिली हैं, जबकि बुनियादी सुविधाओं के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से 50-50 हजार की राशि दी गई है। स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित तस्वीरें ई-शिक्षाको...