नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के सरकारी स्कूलों में 11वां मानवता ओलंपियाड, आध्यात्मिक वाक्पटुता प्रतियोगिता और आध्यात्मिक प्रतिध्वनि कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह एक गैर सरकारी संस्था की ओर से होगा। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे एक शिक्षक समन्वयक को नामित करें। साथ ही, कक्षा पांच से 12वीं तक के इच्छुक छात्रों को इसमें शामिल करने के लिए कहा है। इसमें सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि ये कार्यक्रम नामित शिक्षकों की सख्त निगरानी में चलाए जाएं। यह छात्रों के लिए निशुल्क होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...