गोरखपुर, जून 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले के सभी स्कूलों में 'इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया जाएगा। इस क्लब के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाने की पहल की जाएगी, जिससे वे जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, जैव विविधता के नुकसान जैसे मुद्दों पर काम कर सकें। बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 'इको क्लब फॉर मिशन लाइफ की गतिविधियों के लिए पोर्टल (https://ecoclubs.education.gov.in) विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के साथ ही सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 'इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन अनिवार्य रूप से 31 अगस्त से पूर्व कराया जाए। उन्होंने इसके लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को विकासखंड स्तर प...