गंगापार, अगस्त 11 -- टोंस व गंगा में बाढ़ चली जाने के बाद बाढ़ प्रभावित स्कूलों में साफ-सफाई के बाद जहां मेजा विकास खंड के आधे दर्जन विद्यालयों में कक्षाएं शुरू हो गई हैं। शिक्षक व छात्र-छात्राए समय से स्कूल पहुंच अध्ययन व अध्यापन के कार्य में जुट गए हैं, वहीं विकास खंड उरूवा के जनवार कठौली में कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी है। सुबह दस बजे के लगभग स्कूल में भोजन बनाने वाली एक दाई कक्षा कक्ष की सफाई करने में जुटी रही, उसने बताया कि बहन जी व एक शिक्षक आए थे किसी काम से बी आर सी गए हुए हैं। अभी साफ-सफाई हो रही है। बाढ़ चली जाने के बाद बाढ़ प्रभावित स्कूलों के आसपास की घास फूस सड़ जाने से बदबू उठ रही है,ऐसी दशा में स्कूलों में अध्ययन करने वाले बच्चें बीमार हो सकते हैं। प्राथमिक विद्यालय खारा बंधवा सोमवार को खुला था, बच्चों की संख्या कम थी, फिर भी शिक्ष...