प्रयागराज, जुलाई 12 -- यूपी बोर्ड ने 28 हजार से अधिक स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर सख्ती की है। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए बोर्ड ने पोर्टल एवं मोबाइल एप विकसित किया है लेकिन समीक्षा में पता चला है कि अधिकांश विद्यालय अभी भी नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं और 30 जून में दिए गए निर्देशों को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। इस पर बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों (राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित) के प्रधानाचार्य से प्रतिदिन नियमित रूप से प्रथम पीरियड में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराएं। जिन विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में लोकेशन मिसमैच की समस्या आ रही है, उनके प्रधानाचार्य मोबाइल एप पर दिए गए...