चाईबासा, जनवरी 28 -- चाईबासा। गणतंत्र दिवस पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांडावीर में शिक्षक अनिल कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरकेला में प्रधान शिक्षिका सरस्वती सामद, प्राथमिक विद्यालय कुंदरुगुट्टू में प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रंगामाटी में प्रधान शिक्षक जॉन चैंपिय कायम, प्राथमिक विद्यालय पासू बेड़ा में दादकी सुनीता बोदरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिस्सा बांध में विलियम सम्बरई, कृष्ण बल्लभ उच्च विद्यालय रादनी तीयु प्राथमिक विद्यालय में चेतन शिका, शांतिप्रिया बालमुच उत्क्रमित मध्य विद्यालय काबरा गुट्टू में दिनेश चंद्र बिरुवा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय अन्जद बेड़ा प्रधान शिक्षक दिलीप मौलिक ने झंडातोलन किया। एसजेडीएवी पब्लिक स्...