कटिहार, जुलाई 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य सरकार ने शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता देते हुए एक सराहनीय कदम उठाया है। अब राज्य के 824 सरकारी विद्यालय केवल शिक्षा के केंद्र नहीं, बल्कि हरियाली और बागवानी के मॉडल केंद्र के रूप में विकसित होंगे। शिक्षा विभाग की नई पहल के तहत कटिहार जिले के चयनित स्कूलों में मानसून के मौसम में बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत न केवल पौधे लगाए जाएंगे, बल्कि छात्रों को बागवानी की पूरी प्रक्रिया भी सिखाई जाएगी। जिससे पौधों को पानी देना, खाद डालना, कीट नियंत्रण आदि। इससे बच्चों में प्रकृति के प्रति जुड़ाव, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी। 5 हजार की राशि प्रत्येक स्कूल को उपलब्ध करायेगा विभाग हर स्कूल को 5,000 की राशि बागवानी उपकरण खरी...