बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत गई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम 16 सितंबर से 30 सितंबर तक होगा। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालयेां में छात्रों के बीच स्वच्छता व स्वास्थ्य संबंधी आदतों को विकसित करना है। इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। सभी विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थाओं में स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन स्वच्छता स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जायगा। इसमें सभी शिक्षक, छात्र एवं कर्मी भाग लेंगे। स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम सप्ताह में विद्यालय शिक्षा समिति व छात्र-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इसमें छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के महत्व एवं उपयोगिता से अवगत कराया जाएगा। स्वास्...