धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। सरकारी स्कूलों में स्कूल बाल संरक्षण समिति (एससीपीसी) के गठन की तैयारी है। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने एससीपीसी के गठन का प्रस्ताव तैयार किया है। समिति सभी विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। शिकायतें प्राप्त करेगी और उनकी जांच करेगी। चाइल्डलाइन (1098), पुलिस और जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी। समिति प्रत्येक तिमाही में जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीसीपीयू को रिपोर्ट पेश करेगी। किसी प्रकार के शोषण या नीति के सिद्धांत के उल्लंघन की सूचना तुरंत शिक्षक, प्राचार्य व परामर्शदाता को दी जाएगी। एससीपीसी यह सुनिश्चित करेगी कि बच्चे की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर हो। परामर्शदाता और मानसिक स्वास्थ्य सहायता: प्रस्ताव में प्रत्येक विद्यालय में एक प्रशिक्षित पराम...