बांदा, मई 1 -- बांदा। संवाददाता डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बाबूलाल चौराहे में डिवाइडर का कार्य एक माह में पूर्ण कराने तथा ट्रैफिक पार्क के लिए कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये। प्रतिदिन हेलमेट चेकिंग चलाने और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाने के निर्देश डीआईओएस को दिये। ई-रिक्शा से शहरी मार्गों में ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत क्षेत्रवार ई-रिक्शा को यूनिक नम्बर देकर वन-वे व्यवस्था करते हुए संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने डीएम कालोनी मार्ग में चल रहे चौड़ीकरण कार्य के अन्तर्गत अतिक्रमण का चिह्नांकन कर नोटिस जारी करते हुए हटाये जाने के निर्देश दिये। एनएचआई क...