नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने सभी सरकारी और ऐ़डेड स्कूलों को आदेश दिया है कि सुबह की प्रार्थना सभा में राज्य गीत गाया जाए। स्टेट सेकंड्री एजुकेशन बोर्ड ने अपर प्राइमरी औऱ सेकंड्री स्कूलों को नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि सुबह की सभा में 'बांग्लार माटी. बांग्लार जल' गीत गाना जरूरी होगी। बता दें कि इस गीत की भी रचना राष्ट्रगान के रचयिका रवींद्रनाथ टैगोर ने ही की थी।साथ में गाया जाएगा राष्ट्रगान राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक अब सभी सरकारी और ऐडेड स्कूलों में इसे प्रार्थना संगीत के रूप में गाया जाएगा। राज्य के शिक्षा मंत्री ने भी एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि राज्य गीत के साथ राष्ट्रगान भी गाया जाएगा।रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा था गीत अंग्रेजी सरकार ने जब बंगाल के विभाजन का फैसला किया ...