गुड़गांव, नवम्बर 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के राजकीय स्कूलों में सिंगल शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है। जिससे शिक्षकों की कमी दूर किया जा सके। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि जिन स्कूलों में एक ही शिक्षक है या छात्र संख्या के अनुसार काफी कम हैं। वहां पर जल्द शिक्षक भेजे जाएं। साथ ही उन स्कूलों की लिस्ट तैयार करें, जहां पर सरप्लस शिक्षक हैं। जिले के स्कूलों में 3000 से अधिक शिक्षकों की कमी है। डीईईओ ने कहा कि स्कूल से सरप्लस शिक्षक भेजने के बाद इनकी लिस्ट निदेशालय को भेजी जाएगी। किसी स्कूल की ओर से अपने स्तर पर ही कोई एडजस्टमेंट की गई है, तो उसे तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाए। केवल उन्हीं स्कूलों में शिक्षक भेजे जाएंगे। जिनमें शिक्षक नहीं है...