आरा, अगस्त 16 -- पीरो, संवाद सूत्र पीरो प्रखंड के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से शिक्षकों और छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। हेडमास्टर मनोज कुमार और आचार्य सूर्यांश, कमलेश, विजेन्द्र, ब्रजेश की देखरेख में समीक्षा, वंदना, राजनंदनी, सीमा, तृप्ति, रागिनी, रूबी, अंशिका और सृष्टि को सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय रकटु टोला में प्रधान शिक्षक वीरेन्द्र कुमार आजाद की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों को शिक्षक गीता कुमारी, जुगनू प्रवीण, यासमीन प्रवीण ने सम्मानित किया। जेएनएस स्कूल पीरो में झंडोत्तोलन के बाद आयोजित कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर मिश्र और नंदकिशोर ने किया। विनायक, निरज, अशोक, मनीषा, काजल, सोनाली, सुगंधा, अनामिका और रूबी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। भैया-बहनों ने दर्शक...