बेगुसराय, मई 15 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के दौरान ब्लड ग्रुप की जानकारी देना अनिवार्य हो गया है। नामांकन पंजी संधारण के बाद ई-शिक्षाकोष पर शिक्षक डिटेल्स ऑनलाइन अपलोर्ड करते हैं। इसमें ब्लड ग्रुप भी अंकित करना होता है। ऐसे में बच्चे ब्लड जांच करवाने से डरते भी हैं। कई अभिभावकों ने बताया कि ब्लड जांच घर में 60 से 100 रुपए तक ब्लड ग्रुप जांच रिपोर्ट के लिए मांगा जाता है। गरीब परिवार के लोग इस जांच प्रक्रिया में हो रहे खर्च करने से कतराते हैं। समाजसेवी लाल बहादुर महतो, मो दानिश महबूब, मो साकिर, शिव शंकर प्रसाद, टीटीई चन्द्रभूषण कुंवर, गौतम कुमार आदि स्थानीय लोगों ने सरकारी स्तर पर स्कूल परिसर में ब्लड जांच शिविर लगाने की मांग की है ताकि बच्चों व उनके अभिभावकों को परेशानियों से बचाया जा सके। शिक्षक...