महाराजगंज, मई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में बुधवार से समर कैंप का आगाज शुरू हो गया। इसमें बच्चे मौज मस्ती के साथ खेलकूद, योगासन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं। पनियरा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में बच्चों में गजब का उत्साह रहा। प्रधानाध्यापक प्रमोद पटेल की मौजूदगी में प्रधान ढुनमुन प्रसाद ने समर कैंप का शुभारंभ किया। सबसे पहले प्रधानाध्यापक ने बच्चों व अभिभावकों को समर कैंप की गतिविधियों के बारे में बताया। समर कैंप के लाभ की भी जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों को योगासन व खेलकूद कराया गया। सूर्य नमस्कार, बृक्षासन,अनुलोम विलोम, पद्मासन,भ्त्रिरका, जम्पिंग जैक,श्वास अभ्यास, भ्रामरी, हलासन,नौकासन,हुपर हाप आदि कराया गया। बच्चों ने इसका खूब आनंद उठाया। इ...