बुलंदशहर, फरवरी 8 -- 10 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन को लेकर बैठक की गई। बैठक में डीएम श्रुति ने सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों को लंच के बाद एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के निर्देश दिए। साथ ही अभिभावकों को इस दवा के खाने से होने वाले फासदों के बारे में जानकारी दी। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम श्रुति की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। अभियान के प्रभारी ने बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है। इस गोली के खाने से बच्चों में स्वास्थ्य और पोषण में सुधार, रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता में वृद्धि, एनीमिया नियंत्रण आदि स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इस अभियान के सफल संचालन के लिए सभी स्कूलों के निकट स्वास्थ्य केंद्र ...