मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। परिषदीय विद्यालयों में अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर बच्चों की बेहतर उपस्थिति पर सम्मानित किया जाएगा। इस कदम को पूर्ण यूनिफार्म पहनकर आने के लिए प्रेरित करने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सूबे के सभी बीएसए को पत्र भी लिखा है। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत छात्रों को डीबीटी का पैसा उनके अभिभावकों के खाते में भेजा जाता है। उप्र विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि बच्चों को दी जाने वाली धनराशि का उपयोग कराएं। विद्यालयों में पूर्ण यूनिफार्म में आने वाले छात्र-छात्रा एक पूर्ण यूनिफार्म में फोटो फ्लैक्स पर प्रिंट कराया जाएगा। इस फोटो को कक्ष के बाहर ही लगाया जाएगा। इसमें आने वाला खर्च विद्यालय की क...