खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के स्कूलों में एमडीएम योजना की सामाजिक अंकेक्षण होगी। निदेशक सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग, पटना की टीम द्वारा चिह्नित स्कूलों में एमडीएम योजना की कैश बुक, खर्च का वाउचर सहित अन्य रेकर्ड की जांच करनी है। जिले में अलौली प्रखंड अंतर्गत के 20 स्कूलों को सामाजिक अंकेक्षण के लिए चिह्नित किया गया है। इन स्कूलों में 27 अगस्त से आगामी आठ सितंबर तक पटना की टीम द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। अलौली प्रखंड अंतर्गत चिह्नित 20 स्कूलों में सामाजिक अंकेक्षण के लिए अधिकांश मिडिल स्कूल शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कन्या मिडिल स्कूल अलौली, मिडिल स्कूल अलौली, मिडिल स्कूल थरुआटोला, प्राइमरी स्कूल अलौली गढ़ हरिजन, प्राइमरी स्कूल लालदेव टोला देवघट्टा, मिडिल स्कूल अंबा, मिडिल स्कूल अंबा ईचरुआ, मि...