नवादा, अगस्त 18 -- नवादा, निज प्रतिनिधि । जिले के सरकारी स्कूलों में संचालित पीएम पोषण योजना(एमडीएम) की स्थिति जानने के लिए इसका सोशल ऑडिट किया जाएगा। सोशल ऑडिट का काम 27 अगस्त से शुरू होगा और 8 सितंबर तक जारी रहेगा। इसमें जिलों के करीब एक सौ प्राइमरी व मिडिल स्कूल शामिल होंगे। मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय की ओर से इस बाबत एमडीएम के डीपीओ और डीडीसी को पत्र लिखकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया गया है। इस संबंध में डीपीओ मो. मजहर हुसैन ने बताया कि स्कूलों में एमडीएम का सोशल ऑडिट शुरू किया जाएगा। सोशल ऑडिट टीम के सदस्य बच्चों और अभिभावकों से पीएम पोषण योजना की जमीनी हकीकत को जानेंगे। सोशल ऑडिट के लिए कैलेंडर तैयार किया गया है। इसी के अनुसार सोशल ऑडिट का काम होगा। निदेशालय की ओर से कैलेंडर के अनुसार ही ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया है। ऑडिट के द...