औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- औरंगाबाद के डीएओ ने प्रधानाध्यापकों की बैठक विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों को मजबूत करने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में लाउडस्पीकर नहीं है, वहां एक सप्ताह के भीतर क्रय कर जागरूकता सत्र चलाएं ताकि स्कूल का शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो। शिक्षकों की उपस्थिति पर सख्ती बरतते हुए निर्देश दिया गया कि शिक्षक अवकाश का दुरुपयोग न करें और निर्धारित सीमा से अधिक अवकाश लेने पर विभागीय अनुमति अनिवार्य होगी। विद्यालयों में शौचालय की साफ-सफाई, पेयजल, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं को नियमित कराने पर विशेष बल दिया गया। जहां ट्यूबलाइट या पंखे नहीं हैं, वहां तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया। छात्...