रांची, नवम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के स्कूलों में अब बच्चों को केवल किताबों से नहीं, बल्कि काम के अनुभव से भी सीखने का मौका मिलेगा। राज्यभर में जल्द ही कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक 'कौशल बोध' गतिविधि सत्र आयोजित करेंगे। वोकेशनल विषयों के तहत इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान, सृजनात्मक सोच और श्रम के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना है। यह प्रयास राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप किया जा रहा है। इसके लिए जेसीईआरटी द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों को 'कौशल बोध' के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण एनसीईआरटी द्वारा तैयार राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के अंतर्गत विकसित मॉड्यूल्स पर आधारित था। विज्ञान के शिक्षकों को किया जाएगा प्...