हमीरपुर, अप्रैल 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए स्कूलों में गुरुवार से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। अभियान में कक्षा पांच और दस के बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने बताया कि डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों को रोकने के लिये "विश्व टीकाकरण सप्ताह" मनाया जाएगा। इसके तहत 24 अप्रैल से 10 मई तक जिले में स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी स्कूलों और मदरसों के कक्षा-पांच के बच्चों और कक्षा-10 के बच्चों को टीडी वैक्सीन दी जाएगी। डीएम घनश्याम मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होगा। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के ...