कुशीनगर, अगस्त 7 -- कुशीनगर। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 2464 स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट की प्रथम किस्त शीघ्र भेजी जाएगी। कंपोजिट ग्रांट के रूप में शासन से 4 करोड़ 62 हजार 760 रुपये का बजट विभाग को प्राप्त हुआ है। धनराशि को विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजने की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है। प्रति स्कूल विद्यार्थी नामांकन के अनुसार कंपोजिट ग्रांट की धनराशि भेजी गई है। इसमें स्कूल की रंगाई-पोताई, डेस्क की मरम्मत, खराब पंखे, एलईडी लाइट बदलवाने, परिसर की झाड़ी सफाई और अन्य कार्य कराने होते हैं। यह भी ध्यान रखना है कि इंडिया मार्क हैंडपंप, समर्सिबल दूषित जल न उगलते हों। जलस्रोत के आसपास जलजमाव के हालात न उत्पन्न होने पाएं। इसके लिए व्यापक प्रबंधन की जरूरत है। कार्य पूर्ण कराने के लिए व सही तरीके से कार्य पूरा कराने के लिए बेसिक शिक्षा अ...