मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में विशेष शिविर लगाकर बच्चों की आंखों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत यह विशेष पहल की गई है। जिन बच्चों में दृष्टि दोष है, उन्हें चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में हर जिले में चिन्हित स्कूलों में आंखों की स्क्रीनिंग होगी। इस अभियान के तहत अलग से लगने वाले शिविर में सभी स्कूली बच्चियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षा विभाग से समन्वय कर यह आयोजन कराया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसे लेकर सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है। स्वास्थ्य शिविर में मिडिल स्कूल, हाईस्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बच्चियों की जांच की जाएगी। स्कूलों में लगने वाले शिविर में छात्र-छात्राओं दोनों की जांच होगी। स्कूलवार नेत्...