गुड़गांव, सितम्बर 5 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की रचनात्मकता और शिक्षण पद्धति को और सशक्त बनाया जाएगा। इसनके लिए 15 सितंबर से वीडियो निर्माण प्रतियोगिता कराई जाएगी। यह प्रतियोगिता तीन अक्तूबर तक चलेगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी प्राथमिक स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है। जिसमें प्रतियोगिता चरणबद्ध तरीके से कराई जाएगी। इसमें पहले स्कूल स्तर, फिर खंड और इसके बाद जिला स्तर पर वीडियो का चयन होगा। जिले के 367 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक वीडियो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें शिक्षकों को 1 से 5 मिनट के छोटे वीडियो बनाने होंगे। जिनमें शिक्षक अपना नाम, विद्यालय और कक्षा का संक्षिप्त परिचय देंगे। इसके बाद टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) के माध्यम से पढ़ाने की प्रक्रिया प्रदर्शित करेंगे। वीडियो में दिखाया जाएगा कि किस प...