जहानाबाद, जनवरी 31 -- निजी स्कूलों में पर अभिभावकों का भरोसा बरकरार, छात्रों की संख्या बढ़ी असर की रिपोर्ट के अनुसार डॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी मखदुमपुर, निज संवाददाता। जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षा स्तर में सुधार हुआ है। लेकिन नामांकन का आंकड़ा सरकारी स्कूल से अधिक निजी स्कूलों में बढ़ रहा है। असर संस्था के द्वारा 2024 की रिपोर्ट के अनुसार है। असर यानी एनुअल स्टेट्स ऑफ़ एजुकेशन के द्वारा भारत के सभी राज्यों के शिक्षा स्तर का प्रत्येक वर्ष सर्वे किया जाता है। इस रिपोर्ट के अनुसार जहानाबाद में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। स्कूल आने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों की संख्या कम हुई है। वहीं कक्षा एक से पांच तक और 5 से 8 तक के छात्रों में लिखने पढ़ने और गणितीय कौशल का विकास बेहतर हुआ है। ले...