सराईकेला, मार्च 16 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां प्रखंड संसाधन केन्द्र में शुक्रवार को नए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने पदभार ग्रहण किया। सिंह ने खरसावां प्रखंड के प्रभारी बीईईओ वसुंदरा दास से पदभार लिया। खरसावां बीआरसी में नए बीईईओं का शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर बीईईओ सिंह ने कहा कि खरसावां प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में शिक्षा का विकास पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि पूर्व के पदाधिकारियों के द्वारा किए गए कार्यों को फिर से गति देते हुए बेहतर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले नवल किशोर सिंह सोनुवा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके है। उनका स्थानातंरण खरसावां कर दिय...