चंदौली, नवम्बर 27 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाता कार्यक्रम जिलेभर में चल रहा है। इसमें बेसिक स्कूलों के शिक्षकों से लेकर लेखपाल और बीएलओ को तैनात किया गया है। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगने से विद्यालयों में शिक्षकों की कमी भी हो गई है। इससे जो शिक्षक स्कूल में है उन्हें अतिरिक्त कक्षाएं भी लेनी पड़ रही हैं। गुरुवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में हिन्दुस्तान की पड़ताल में कक्षाएं चलती मिली लेकिन कई जगहों पर शिक्षकों की कमी दिखी। वहीं कुछ जगहों पर सभी शिक्षक और अनुदेशक मौजूद रहे।इलिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय बेन में गुरुवार को प्रधानाध्यापक शैलेंद्र पांडेय कक्षा चार एवं पांच के बच्चों को पढ़ाते मिले। वहीं दूसरे कक्ष में एक से तीन तक के बच्चों को सहायक अध्यापक पढ़ा रहे थे। दो शिक्षामित्...