कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा विभाग की टास्क फोर्स एवं विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले की शिक्षा व्यवस्था से जुड़े प्रमुख इंडिकेटर राज्य रैंकिंग, प्रोजेक्ट-रेल आकलन, पीएम पोषण (मिड-डे मील), लंबित मामलों के निष्पादन, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, स्मार्ट क्लास, आईसीटी प्रशिक्षण, बच्चों का नामांकन, हेल्थ कैंप, वोकेशन कोर्स, सिलेबस कवरेज, अनीमिया मुक्त भारत, ईको क्लब तथा चेतना सत्र की प्रगति पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं पर मिली प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों में त्वरित सुधार लाया जाए तथा नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कार्य के लिए जिम्मेदार ...