संभल, अप्रैल 27 -- शहर के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मतदान किए जाने की शपथ दिलाई गई। सभी से 7 मई को मतदान किए जाने पर जोर दिया गया।एसएम इंटर कॉलेज में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी नीतू रानी ने कॉलेज के शिक्षक स्टाफ और छात्रों को मतदान का महत्व समझाया और सात मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान किए जाने को कहा।छात्रों से घर के सभी वोट डलवाने का आग्रह वहीं गांव देवरखेड़ा स्थित राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वन्दना सत्र में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी शरद शर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में बताया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपने घर के सभी वोट डलवाने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य भूपाल सिंह शास्त्री ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। जबकि गोशाला रोड...