लोहरदगा, जून 17 -- लोहरदगा, संवाददाता।स्कूलों में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग लोहरदगा ने कमर कसी है। उपायुक्त डा कुमार ताराचंद ने सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन स्कूलों में हो, बीआरपी और सीआरपी यह सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि जिले में बीआरपी एवं सीआरपी अपने-अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका से समन्वय स्थापित कर वहां के बच्चों को प्राथमिक स्कूलों में नामांकन कराएं। उन आंकड़ों को संधारित कर उनकी लगातार मॉनिटरिंग करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को नियमित अंतराल में बीआरपी और सीआरपी के साथ बैठक कर शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन एवं योजनाओं के संचालन का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। गत माध्यमिक एवं इंटर मीडिएट परीक्षा के लोहरदग...