गढ़वा, सितम्बर 12 -- रमना, प्रतिनिधि। मध्य विद्यालय गम्हरिया के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया है। उक्त अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने कहा कि बैठक का उद्देश्य विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है। पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को अंक व अक्षर ज्ञान की जानकारी देना तथा लर्निंग गैप को दूर करना है। उक्त लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों व अभिभावकों के बीच समन्वय आवश्यक है। विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद की स्वस्थ परंपरा को विकसित कर ही हम स्कूलों के शैक्षणिक वातावरण को ओर बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की। हेडमास्टर विष्णुदेव मांझी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग और एसबी...