धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता स्कूलों में वैज्ञानिक सोच और शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को धनबाद पब्लिक स्कूल में जिलास्तरीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीबीएसई के निर्देशानुसार पर आयोजित कार्यशाला में जिले के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आलोचनात्मक चिंतन और सहयोगात्मक अधिगम की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में जिले के 20 सीबीएसई स्कूलों के दो-दो शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सीबीएसई स्कूलों की संस्था सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स धनबाद चैप्टर अध्यक्ष डॉ सरिता सिन्हा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईआईटी धनबाद के प्राध्यापकों की उप...