पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्कूल न्यूट्रीशन प्रोग्राम अंकुरण को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ तथा फिया फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय जाने वाले बच्चों एवं किशोरों में आयरन-फोलिक एसिड अनुपूरण को मजबूत करना, विद्यालयों में पोषण वाटिका न्यूट्रिशन गार्डन की स्थापना करना, छात्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा को बढ़ावा देना और स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जांच जिसमें बीएमआई स्क्रीनिंग भी शामिल है। कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य, शिक्षा और सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों को सही पोषण के लिए विद्यालय के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच पोषण जागरूकता अभियान संबंधित विस्तार करने की जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम सिविल सर्जन डॉ ...