वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। 'स्वस्थ दृष्टि-उज्ज्वल भविष्य योजना की शुरुआत सीडीओ हिमांशु नागपाल ने मंगलवार को लहुराबीर स्थित राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में किया। इसके तहत सभी स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों के आंखों की जांच होगी। योजना के तहत विद्यार्थियों को चश्मा वितरण और सर्जरी नि:शुल्क होगी। यह अभियान पीक विजन सेवा फाउंडेशन, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट और जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से संचालित किया जा रहा है। पीक विजन की ग्लोबल प्रोग्राम डेवलपमेंट हेड, डॉ. प्रिया मजारिया ने कहा कि इस पहल से हम बच्चों के जीवन में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन ला सकेंगे। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि यह पहल हमारे संकल्प को दर्शाती है कि वाराणसी का प्रत्येक बच्चा उत्तम दृष्टि और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त कर सके। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ...