खगडि़या, अक्टूबर 11 -- बेलदौर । एक संवाददाता राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न मिडिल स्कूल एवं हाईस्कूलों में कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 के छात्र छात्राओं के बीच गणित एवं विज्ञान विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल आए छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत कक्षा 9 से 12 के लिए अपग्रेडेड हाईस्कूल माली के सानू प्रिया, कक्षा 6 से 8 के लिए सहायता प्राप्त मिडिल स्कूल बेलदौर के रविराज, विज्ञान एवं गणित में कक्षा 6 से 8, अपग्रेडेड हाईस्कूल कैंजरी के कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं को प्रथम स्थान, जबकि मिडिल स्कूल बघड़ा के छात्र अंकित कुमार, छात्रा अंशु प्रिया एवं छात्र सोनू कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन...