आरा, मार्च 31 -- जगदीशपुर/बिहिया। जगदीशपुर मध्य विद्यालय बभनियांव और कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर प्रगति पत्रक का वितरण क्रमश: प्रभारी प्रधानाध्यापक वन्दना कुमारी और सर्वेश राम ने किया। इस दौरान प्रधानाध्यापकों ने कहा कि सभी अभिभावक छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय ससमय भेजने के साथ ही विद्यालय की ओर से दिये गये गृह कार्य का अवलोकन कर डायरी पर हस्ताक्षर भी करें। विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित बच्चे जिनकी उम्र 6 वर्ष से 14 वर्ष है, का नामांकन कराने हेतु आग्रह किया। मौके पर पंकज कुमार मंटू, शिक्षक दिनेश्वर कुमार ओझा, लक्ष्मण चौधरी, कुमारी अनिता शर्मा, तृप्ति सिंहा, फिरदौस जबी, जयप्रकाश मिश्रा, पवनसुत कुमार, प्रमोद कुमार, सुनीता कुमारी, साजन, रश्मि कुमारी, जय प्रकाश, गणेश यादव, जितेन्द्र कुमार स...