भभुआ, जुलाई 17 -- परसियां में गुरुवार को बंद रहा मध्य विद्यालय, कस्तूरबा दूसरे भवन में शिफ्ट रामपुर के झाली मध्य विद्यालय के द्वार पर जलभराव से छात्र-छात्रा रहे परेशान (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। कैमूर में मंगलवार की रात व बुधवार को देर रात तक हुई बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। वर्षा के कारण जहां बुधवार को रोपनी का काम ठप था, वहीं इसका पानी कई गांवों में घुस गया। चैनपुर के परसियां मध्य विद्यालय में जलजमाव के कारण गुरुवार को विद्यालय बंद रहा। इसकी पुष्टि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कर्मी विनोद कुमार पांडेय ने की। भगवानपुर प्रखंड की सुवरा नदी के उफान पर रहते देख कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छुट्टी कर दी गई। इस विद्यालय की स्थानीय बच्चियां अपने घर चली गईं, जबकि बाहर की बच्चियों को कन्या मध्य विद्यालय में शिफ्ट करना पड़ा। ...