रुद्रपुर, जुलाई 1 -- रुद्रपुर। शैक्षिक सत्र 2025-26 का पहला दिन मंगलवार को पूरे जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों में बच्चों की चहचहाहट और रौनक लौट आई। कहीं नए यूनिफॉर्म में सजे-धजे बच्चे मुस्कुराते नजर आए, तो कहीं कुछ नन्हें चेहरे मां-बाप से जुदा होने पर आंसू बहाते दिखे। सुबह से ही अभिभावक बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए उत्साहित नजर आए। कई जगहों पर स्कूल गेट पर भीड़ उमड़ी रही। पहली बार स्कूल आने वाले नन्हें बच्चों में जहां नया माहौल देखने की जिज्ञासा थी, वहीं कुछ छोटे बच्चों ने गेट पर ही रोना शुरू कर दिया। शिक्षकों ने प्यार से उन्हें संभाला और कक्षा में बैठाया। स्कूल प्रशासन की ओर से पहले दिन छात्रों का स्वागत फूलों और टॉफियों से किया गया। कई स्कूलों में बच्चों के लिए विशेष स्वागत कार्यक्रम भी आयो...