गुड़गांव, सितम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के राजकीय स्कूलों में छात्रों की डिजिटल लर्निंग नहीं होती है। 578 में दो सौ स्कूलों में लगाए गए डिजिटल बोर्ड शोपीस बन गए हैं। इसको लेकर स्कूलों में जांच होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिला परियोजना संयोजक को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। हर स्कूल के डिजिटल बोर्ड की रिपोर्ट तैयार करके विभाग को भेजी जाएगी। रिपोर्ट में किसी स्कूल में डिजिटल बोर्ड का दुरुपयोग पाया जाता है तो स्कूल मुखिया और संबंधित कक्षा प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। स्कूलों में नहीं होते डिजिटल बोर्ड का उपयोग : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से छह साल पहले गुरुग्राम के 200 सीनियर सेंकेडरी स्कूलों में डिजिटल बोर्ड लगाए गए थे। उस समय शिक्षकों को डिजिटल बोर्ड के प्रयोग को लेकर प्रशिक...