सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सरकारी विद्यालयों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए भारत नेट की योजना से स्कूलों में ब्रॉडबैंड सेवा का उपकरण लगाया गया है। क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में उपकरण लगाने का कार्य दो साल पूर्व संपन्न किया पर लगने के बाद से आज तक संचालन न होने से शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक निजी खर्चे से चलने वाले मोबाइल इंटरनेट से सूचना का आदान-प्रदान कर रहे हैं। क्षेत्रीय विद्यालय के शिक्षकों ने ब्राड सेवा का संचालन कराने की मांग की है। डुमरियागंज बीआरसी से संबद्ध प्राइमरी व जूनियर विद्यालय विद्यालय, क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पोखरा काजी, भटंगवा प्राथमिक विद्यालय, हल्लौर स्थित जूनियर विद्यालय, जबजौवा जूनियर विद्यालय, तिलगड़िया, जूनियर विद्यालय सेमुआ...