बुलंदशहर, अगस्त 31 -- बेसिक स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और परखने के लिए शनिवार को बीएसए ने सिकंदराबा ब्लॉक के बेसिक स्कूलों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को देखा और बच्चों को विभिन्न विषय पढ़ाए। बीएसए ने शिक्षकों को दिए कि वह बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं। स्कूलों में यदि शैक्षणिक गुणवत्ता खराब मिली तो शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। स्कूलों में बीएसए को शैक्षणिक गुणवत्ता संतोषजनक मिली। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने शनिवार को सिकंदराबाद ब्लॉक के पीएमश्री संविलियन विद्यालय तिल बेगमपुर का निरीक्षण किया और शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं का भ्रमण किया और छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न उदाहरणों से शिक्षण कार्य कराया। बच्चों की सक्रिय भागीदारी तथा सीखने की ललक देखकर उन्हों...