नई दिल्ली, जुलाई 31 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। रोहिणी स्थित सर्वोदय विद्यालय में गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों के लिए व्यावसायिक प्लेसमेंट ड्राइव रोजगार मेले का आयोजन किया गया। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव नहीं, बल्कि इस बात का प्रतीक है कि सरकारी विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा ने कितनी प्रगति की है। उन्होंने बताया कि पिछले शैक्षणिक सत्र में 4.2 लाख से अधिक छात्रों ने सरकारी विद्यालयों में विभिन्न ट्रेड्स में व्यावसायिक शिक्षा का चयन किया। यह दर्शाता है कि कौशल आधारित शिक्षा अब मुख्यधारा की शिक्षा का अभिन्न अंग बन चुकी है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे वक्त बदल रहा है। अब हुनर के अनुसार सही अवसर, योग्यता और प्रतिभा म...