लखीसराय, जुलाई 16 -- चानन, निज संवाददाता। रात्रि प्रहरी कर्मचारियों की सेवा स्थाई सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर संघ की बैठक आरलाल चानन प्लस टू हाई स्कूल लाखोचक में संघ के जिलाध्यक्ष कपिलदेव यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। बैठक में रात्रि प्रहरी की सेवा 60 वर्ष करने के साथ ही राज्यकर्मी की दर्जा , गु्रप बीमा और ग्रेच्यूटी का लाभ, सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने, ट्रेजरी से वेतन भुगतान करने एवं सेवा शर्त बनाए जाने को लेकर बिचार विमर्श किया गया। रात्रि प्रहरी सुनील साव, विष्णु रतन पांडेय, गेनौरी महतो, श्याम सुंदर ठाकुर, अमरजीत कुमार आदि ने कहा कि रात्रि प्रहरी द्वारा पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया जा रहा है, बावजूद सरकार द्वारा अब तक नियमित नहीं किया गया है और न ही सुरक्षा कीट उपलब्ध कराया गया है। स्कूलों में पूरी रात जागकर पहरेदारी करना पड़ता...