मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विभिन्न प्रखंडों में विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में शनिवार को बच्चों के चक्कर खाकर गिरने से शिक्षक परेशान रहे। साइक्लिंग से लेकर कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान बच्चे बीमार होते रहे। स्कूलों में खेल मैदान नहीं है। ऐसे में सड़कों पर बच्चों को दौड़ाया गया। शिक्षकों ने कहा कि इस गर्मी में बच्चे खेल को लेकर मेहनत नहीं कर पा रहे हैं। विभिन्न स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि इसमें नए बच्चों का बैट्री टेस्ट करके विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना है। बैट्री टेस्ट के लिए किसी तरह का संसाधन नहीं दिया गया है। न ही मेजरमेंट और न ही वजन मापने की मशीन है। इस गर्मी में बच्चों को सड़कों पर दौड़ाना पड़ा, जहां मोटरसाइकिल व अन्य गाड़ियां आती रही। स्थानीय थाने को सूचना दी गई मगर कहीं से कोई भी सहयोग नहीं मिला। ...